शव का पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने ट्रामा सेंटर मेंतोड़फोड़

गिरिडीह। अटका में हुए सड़क1 हादसे के दौरान छात्रा कि मौत के दूसरे दिन शनिवार को ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम नहीं होने पर लोगो ने जमकर उत्पात मचाया।पोस्टमार्टम के लिए जब छात्रा का शव ट्रामा सेंटर पहुंचा तो उस वक्त ट्रामा सेंटर में कोई भी कर्मी ड्यूटी पर नही था। वहीं आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी भी कार्य बहिष्कार में थे। जिससे नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने ट्रामा सेंटर में तोड़ फोड़ करते हुए ट्रामा सेंटर के सार्वजनिक सम्पति को तहस नहस कर दिया। इस दौरान जानकारी मिलते ही बगोदर थाना कि पुलिस घटनास्थल पहुंची तब तक तोड़फोड़ करने वाले सारे आरोपी फ़रार हो चुके थे। वहीं हालांकि शव को लेकर परिजन फिलहाल ट्रामा सेंटर में ही थे। बताया जाता है आउट सोर्सिंग कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण ट्रामा सेंटर के भी कर्मी हड़ताल पर है. और इसी कारण छात्रा के शव का पोस्टमार्टम नही हो पाया था। बताते चले कि शुक्रवार को बगोदर के अटका में घर लौटने के दौरान छात्रा का सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम होना था
