Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वन विभाग ने गांवा वन प्रक्षेत्र के पेसरा में संचालित आरा मशीन को किया नष्ट

आरा मशीन, डीजल पंप सहित सखुआ लकड़ी को किया जप्त

61

गिरिडीह। गांवा वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पेसरा गांव में रहने वाले आदिवासी समुदाय के सोमरा बास्के के घर के समीप संचालित आरा मशीन, डीजल पंप को जेसीबी से उखाड़ दिया। साथ ही जेसीबी से आरा मशीन, डीजल पंप सहित सखुआ लकड़ी ट्रेक्टर में लोड कर जब्त कर लिया गया। बताया जाता है की दो माह पूर्व सोमरा बास्के के घर के बगल जमीन पर आरा मशीन लगाया गया था। इस बाबत सोमरा ने बताया की मोदीबिगहा गांव के अर्जुन साव मशीन लगाने के एवज में पांच हजार महीना भाड़ा देने की बात कहा था लेकिन आज तक एक भी पैसा नही दिया है। सोमरा के गरीब होने का फायदा अवैध कारोबारी ने उठाने का प्रयास किया। अर्जुन साव के साथ आरा मिल लगाने में सुनील साव का भी नाम मुख्य रूप से सामने आ रहा है।

इधर रेंजर अनिल कुमार ने कहा तिसरी देवरी गांवा प्रखंड में अवैध कारोबार नही चलने दिया जाएगा। सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। छापेमारी में प्रभारी वनपाल अभीमीत राज, वन उप परिसर पदाधिकारी अक्षय सिन्हा, सूर्यकांत कुमार, शशि कुमार, रवीश कुमार, गौतम दास सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे।

Comments are closed.