Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

चार मार्च से सोशल मीडिया के माध्यम से आईएम भेरीफाइड वोटर अभियान की होगी शुरूआत सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किया जायेगा व्यापक प्रचार प्रसार

0 369

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विभिन्न राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री लकड़ा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। साथ ही बैठक के दौरान डीसी ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चार मार्च से सोशल मीडिया के माध्यम से आईएम भेरीफाइड वोटर अभियान की शुरूआत की जायेगी। इसके निमित्त मतदाताओं के बीच तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है। कहा कि विगत चुनावों में कहीं-कही से ऐसे मामलें प्रकाश में आए थे कि मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान करने जाते है, लेकिन मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण वह मतदान करने से वंचित रह जाते है, इसलिए आगामी लोकसभा आम चुनाव में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से आईएम भेरीफाइड वोटर अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक के बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बूथ पर सभी तैयारियां बेहतर ढंग से की जा रही है। ताकि स्वच्छ और निष्पक्ष माहौल में चुनाव कराया जा सके। डीसी ने कहा कि हमलोग ज्यादा से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. ताकि हेल्दी वोटर लिस्ट बनाया जा सके। जिससे लोकतंत्र का महापर्व में बेहतर ढंग से निर्वहन किया जा सके। बताया कि अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाताओं से अपील की जायेगी कि वे अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में या ऑलाईन माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है या कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि के लिए आवेदन समर्पित कर सकते है।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अलावे भाजपा, कांग्रेस, आजसू, झामुमो, राजद, बसपा, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.