Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर करती है सहयोग: स्नेह कश्यप

67

गिरिडीह। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने, शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह, गुड टच-बैड टच, जेंडर समानता, यौन उत्पीडन एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित अन्य कानून तथा साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यशाला के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर गिरिडीह द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बाल हिंसा, यौन शोषण, आदि विभिन्न समस्याओं से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के अंदर सभी तरह की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। इसमें आपसी सुलह-समझौते से लेकर कानूनी सहायता और स्वास्थ्य से संबंधित सहायता के साथ-साथ रहने की भी सुविधा उपलब्ध रहती है। बताया कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव को कम करने, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी महिलाओं और गांव की सभी किशोरियों और युवतियों को इसका लाभ लेने के लिए सभी सेविकाओं को निर्देशित किया।

कार्यशाला में पैनल लॉयर विपिन्न यादव, सखी वन स्टॉप सेंटर केंद्रीय प्रशासक श्यामा प्रसाद, बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, डीसीपीयू काउंसलर नीलम कुमारी, कई पीएलए व पीएलभी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.