लायंस क्लब की पहल, मंडल कारा में बंदियों के बीच कई सामग्रियों का वितरण
वाटर बोतल, अल्पाहार, बच्चों के लिए खिलौने और पुस्तकालय के लिए दी गईं किताबें
गिरिडीह : लायंस क्लब गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब जागृति और लायंस क्लब सनशाइन के सदस्य गुरुवार को गिरिडीह मंडल कारा पहुंचे और वहाँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत करीब 850 बंदियों के बीच वाटर बोतल, अल्पाहार, लगभग 15 बच्चों के लिए खिलौने, महिलाओं के लिए ज़रूरत की सामग्री और जेल के अन्दर स्थित पुस्तकालय के लिए कबीर ज्ञान मंदिर से प्रकाशित पुस्तकों का वितरण किया।
मंडल कारा की अधीक्षक हिमानी प्रिया की पहल और सहमति से क्लब के सदस्यों ने बंदियों के बीच इन ज़रूरी सामानों का वितरण किया. लायंस क्लब के ध्रुव सोंथालिया ने कहा कि क्लब का उद्देश्य सबों को सहयोग करना और सबों के हित में काम करना है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए क्लब द्वारा लगातार कार्य किये जाते हैं. उन्होंने कहा कि बंदियों और उनके बच्चों के बीच जरूरी सामग्रियों का वितरण करने से आत्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है.