Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लंगटा बाबा स्टील पर आम रास्ता घेरने का लगा आरोप, ग्रामीणों की शिकायत रातों-रात लगा दिया गेट

फैक्ट्री प्रबंधन ने आरोपों से किया इनकार, सीओ ने गेट हटाने का दिया आदेश

259

गिरिडीह : गिरिडीह में जमीन पर कब्जा करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र या औद्योगिक क्षेत्र ही क्यूं न हो आये दिन किसी न किसी इलाके में जमीन पर कब्जा करने का मामला हो रहे है. ऐसा ही एक मामला औद्योगिक इलाके में सदर अंचल के अजीडीह मौजा व नगर निगम के वार्ड नंबर 36 के हरसिंगरायडीह के सीमाना में पड़ने वाले एक जमीन और रास्ते को लेकर सामने आया है। इस बार आरोप टफकॉन टीएमटी बनाने वाले लंगटा बाबा फैक्ट्री पर लगा है. इलाके के लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने आम गैर मजरुआ ज़मीन पर कब्ज़ा करने के लिए आम रास्ता पर गेट लगा दिया है. इस मामले में इलाके की जिप सदस्या डॉली कुमारी, प्रमुख पूनम देवी, उपप्रमुख कुमार सौरभ, उदनाबाद पंचायत की मुखिया काजल देवी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व अंचलाधिकारी से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला

 

लंगटा बाबा स्टील पर आम रास्ता घेरने का लगा आरोप, ग्रामीणों की शिकायत रातों-रात लगा दिया गेट
लंगटा बाबा स्टील पर आम रास्ता घेरने का लगा आरोप, ग्रामीणों की शिकायत रातों-रात लगा दिया गेट

 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांगे तो लंगटा बाबा स्टील फैक्ट्री द्वारा गैरमजरुआ जमीन और आम रास्ते पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से रातो रात गेट लगा दिया गया है। उनका कहना है कि मौजा अजीडीह और हरसिंगरायडीह के सीमाना पर आम रास्ता है जिसका उपयोग पिछले कई वर्ष से खेती व अन्य कार्य के लिए लोग करते रहे हैं। बताया कि लंगटा बाबा फैक्ट्री के प्रबंधन द्वारा 21 जुलाई की रात अचानक रास्ते में दरवाजा लगा दिया गया है, जिससे आम लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थल पर गैरमजरुआ जमीन भी है जिस पर कब्जा करने के उद्देश्य से ट्रेंच भी काट दिया गया है।

क्या कहना है फैक्ट्री प्रबंधन का

इधर इस मामले को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने कोई आम रास्ता नहीं घेरा है. उनकी अपनी रैयती ज़मीन है और इलाके के कुछ लोग उन्हें बेवज़ह परेशान करने में जुटे हैं.  जिसे ग्रामीण आम रास्ता बता रहे हैं, वह सर्वे खतियान में रास्ता है ही नहीं. उन्होंने मांग की है कि उस इलाके की मापी की जाये. उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रबंधन ने फैक्ट्री में चोरी रोकने के लिए सख्त निर्णय लिया, तो झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.

गेट हटाने के साथ ही जांच का दिया है आदेश : अंचलाधिकारी

गिरीडीह सदर के अंचलाधिकारी मो असलम का कहना है कि ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. शुरुआती जांच में आया है कि एक तरफ लंगटा बाबा फैक्ट्री और दूसरी तरफ अपराजिता नामक फैक्ट्री के बीच जमीन है, जिसका उपयोग ग्रामीण आवागमन के लिए करते हैं. जिस सड़क की बात की जा रही है, वह 50 फीट तक रैयती है, हालांकि उसके बाद जीएम लैंड है. लेकिन इसके बावजूद लोग आने-जाने के लिए वर्षों से इसी रास्ते का उपयोग करते आ रहे हैं. ऐसे में फिलहाल फैक्ट्री संचालक को गेट हटाने को कहा गया है और जांच के लिए अमीन और कर्मचारी को स्थल पर भेजा जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर गेट नहीं हटाया गया तो अंचल कार्रवाई करेगा.

Comments are closed.