रोटेरियन तारकनाथ देव को मिला सम्मान, प्रतिष्ठित “एवेन्यूज़ ऑफ़ सर्विस अवार्ड” से किये गए सम्मानित
गिरिडीह : समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले रोटरियन तारकनाथ देव को प्रतिष्ठित “एवेन्यूज़ ऑफ़ सर्विस अवार्ड” से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान पुरे भारतवर्ष में कुछ गिने-चुने लोगों को ही दिया गया है, जिसमें एक नाम तारकनाथ देव का भी है. इस बात की जानकारी रोटरी क्लब के आईपीडीजी (IPDG), शिव प्रकाश बगडिया ने दी.
उन्होंने बताया कि रोटरी गिरिडीह के सदस्य रोटेरियन तारक नाथ देव ने पिछले रोटरी वर्ष 2023-24 के दौरान काफी बेहतरीन काम किया और सभी कार्यक्रमों में अपना भरपूर सहयोग दिया. खास तौर पर उन्होंने डिस्ट्रिक्ट चेयर, “ब्लड बैंक” और “क्लब चेयर, प्यार बांटते चलो” के लिए काफी अच्छा काम किया. उनके अच्छे कार्यों और प्रयासों को देखते हुए ही उन्हें रोटरी इंटरनेशनल साउथ एशिया ऑफिस (RISAO) के द्वारा प्रतिष्ठित “एवेन्यूज़ ऑफ़ सर्विस अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। गिरिडीह में प्रसिद्ध अधिवक्ता, गिरिडीह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकश सहाय के हाथों उन्हें ये पुरस्कार दिया गया.
डॉ तारकनाथ देव को ये प्रतिष्ठित सम्मान मिलने से रोटरी क्लब गिरिडीह के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा सभी क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनको बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Comments are closed.