रेलवे ब्रिज के समीप जलजमाव से परेशान स्कूली बच्चों ने सड़क पर उतरकर किया रोड जाम
सड़क जाम से दो घंटे तक आवागमन रहा बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतार


गिरिडीह। गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग भाया चित्तरडीह रोड स्थित बुढ़वा अहार तालाब के समीप जर्जर सड़क व जल जमाव की स्थिति से नाराज स्कूली बच्चों ने गुरुवार को रोड जाम कर दिया। इस दौरान बच्चों के समर्थन में आसपास के लोग भी सड़क पर उतरे और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनो का परिचालन ठप होने के साळा ही वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई मालवाहक वाहन भी रोड जाम मंे फंस गए।


मौके पर मौजूद स्थानीय ठाकुर दास ने कहा कि गिरिडीह जमुआ रोड में रेलवे का ब्रिज बना, लेकिन इसके समीप पुल से तालाब का पानी बहने के कारण सोलों भर आवागमन प्रभावित रहता है। वहीं बरसात के मौसम में स्थिति ओर भी बदतर हो जाती है। कहा कि जल समाव के कारण सड़क भी जर्जर हो गई है, जिसके कारण लोगांे के साथ स्कूली बच्चों को आवागमन में समस्या होती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनो से जिला प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की जा रही थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जिसके कारण आज स्कूली बच्चों को सड़क पर उतरना पड़ा।
इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों को समझा बुझाकर रोड जाम हटाया।

Comments are closed.