राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द की जयंती

गिरिडीह। स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी को याद किया गया। शहर के आरके महिला कॉलेज में एनएसएस यूनिट 1 एवं 2 तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पीत कर की गई।
मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएन. शर्मा ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे युवाओं को शिक्षित, आत्मनिर्भर और आध्यात्मिक रूप से जागरूक बनाना चाहते थे। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, सेवा और शिक्षा ही देश के विकास की मजबूत आधारशिला है।कार्यक्रम में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, प्रो. नम्रता तिर्की, एनसीसी सीटीओ डॉ. पूनम प्रभा मुंडू, डॉ. आतिश रंजन, प्रो. दीपिका कुमारी, डॉ. मनीषा रतन होरो, चिंता देवी, प्रतिमा देवी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
