Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मोबाइल झपट कर भाग रहे एक उचक्के को ग्रामीणों ने पकड़ा

पचम्बा थाना क्षेत्र के महेशलुंडी कि घटना, दूसरा उचक्का फरार

235

गिरिडीह : मोबाइल झपटकर भाग रहे बाइक सवार दो उचक्कों में से एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना पचम्बा थाना क्षेत्र के महेशलुंडी-करहबारी की है।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात महेशलुंडी करहबारी में बाइक सवार दो उचक्के एक व्यक्ति का मोबाइल झपट कर भागने लगे। भुक्तभोगी ने शोर मचाया तो शोर सुन स्थानीय ग्रामीणों ने उनको दबोचने की कोशिश की। लेकिन एक ही झपटमार ग्रामीणों के हाथ आया। जबकि दूसरा ग्रामीणों को चकमा देकर मौके से भाग निकला। ग्रामीणों द्वारा दबोचा गया युवक बरवाडीह निवासी मो चाहत है। पूछ – ताछ में उसने बताया कि मौके से फरार हुए उसके दूसरे साथी का नाम मो नेहाल है और वह नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला का निवासी है।

Comments are closed.