मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंबाटांड में नशा करने से मना करने पर चलाई गोली, मोहम्मद खुर्शीद नमक युवक घायल, धनबाद रेफर

गिरिडीह। इन दिनों गिरिडीह में गोली चलाना आम बात होती जा रही है। जमीन पर कब्जा करने का मामला हो या फिर अपराधी नशे में हो। मंगलवार की शाम को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी-अम्बाटांड़ में नशा करने से मना करने पर नशेड़ियों ने अम्बाटांड़ निवासी मो खुर्शीद अंसारी पर गोली चला दी। गोली युवक के कमर के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान सदर अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच – पड़ताल शुरु करने के साथ ही गोली चलाने वाले युवक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
घटना के बाबत घायल मोo खुर्शीद की पत्नी रबीना खातून ने बताया कि उनके पति मजदूरी का काम करते हैं मंगलवार को वह काम पर नहीं गए थे और घर के बाहर बैठे हुए थे। बताया कि घर के पास ही कुछ युवक नशा करते थे। मंगलवार को भी कुछ युवक नशा कर रहे थे। जब मोहम्मद खुर्शीद ने युवकों को नशा करने से मना किया तो युवकों ने उसके पति के ऊपर गोली चला दी।
