मिर्जागंज से जमुआ तक निकाला गया सरदार @150 यूनिटी मार्च, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी हुई शामिल
राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का लिया संकल्प

गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा के जमुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जागंज में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की@150वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। सरदार@150 यूनिटी मार्च कार्यक्रम के तहत मिर्जागंज से जमुआ तक पदयात्रा निकाली गई। जिसमें कोडरमा लोकसभा की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई और पदयात्रा में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाया। पदयात्रा के दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी के दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान पदयात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और लोगों में उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि लौहपुरुष के बलिदान और योगदान के कारण ही आज भारत एक संगठित राष्ट्र के रूप में खड़ा है। हमें उनके आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए।


पदयात्रा में जमुआ विधायक मंजु कुमारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कामेश्वर पासवान, महिला जिलाध्यक्षा उषा कुमारी, युवा मोर्चा के संजीव सिंह, मिथुन चन्द्रवंशी सहित काफी संख्या में भाजपाईयों के अलावे छात्र छात्राएं सहित अन्य लोग शामिल थे।

