माले नेता ने पचंबा सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा का किया गठन
25-25 दुकानदारों का एक एक संगठन बना कर करेंगे जन आंदोलन: राजेश सिन्हा


गिरिडीह। भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने पचम्बा सड़क निर्माण मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को 25 दुकानदारों से संपर्क करते हुए लोगों को जागरूक किया। मोर्चा के राजेश सिन्हा ने कहा कि 25-50 दुकानदारों को आंदोलन में शामिल किया जा रहा है। कहा कि रोड किनारे वाले घर वाले, राहगीर, स्कूल के मैनेजमेंट, रोज चलने वाले यात्री आदि का लीडिंग टीम बनेगा। टीम में शामिल लोग जल्द ही उपायुक्त से मिलकर गिरिडीह के सड़कों का अवलोकन के लिए बात करेगी। इस दौरान उन्होंने संवेदक से पचंबा मुख्य मार्ग का जल्द निर्माण कराने की मांग की।
मौके पर मोर्चा के पप्पू खान, अनुपम कुमार, मुख्तार, गोपाल भदानी ने कहा कि रोड बनाने की प्रक्रिया में लगातार लोग झेल रहे है। रोड को खराब बनाया जा रहा है। डिवाइडर बनकर जो तैयार हो रहा है मजबूत नहीं है। वही मोर्चा के तारकेश्वर शर्मा, कैश अंसारी, सनी सरदार, मो कल्लू, बबलु, अभय कुमार, मकसुद आलम आदि ने कहा कि सड़क पर आंदोलन ही एक सहारा है। कल्याणडीह से पचंबा तक कई मोर्चा की टीम को बनाकर एक दिन दो घंटे सड़क जाम किया जायेगा।

Comments are closed.