माले के पहल पर महुआटांड़ पहुंचे सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जनता की समस्याओं से हुए अवगत

गिरिडीह। सदर प्रखंड के महुआटांड़ में माले के द्वारा ग्रामीणों के बैठक की गई। जिसमें माले नेता राजेश सिन्हा और माले नेता कन्हाई पांडेय के आमंत्रण पर प्रखंड विकास पदाधिकार गणेश रजक महुआटांड पहुंचे और बैठक में मौजूद ग्रामीणों की समस्रूाओं से अवगत हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन, मईया योजना, अबुवा आवास, पीएम आवास, दिव्यांग पेंशन आदि कई योजनाओं का लाभ नही मिलने की शिकायत की। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मौके पर ही कई लोगों की शिकायतों का समाधान किया।



बैठक के दौरान माले नेता राजेश सिन्हा और माले नेता कन्हाई पांडेय ने कहा कि सदर प्रखंड के महुआटांड़, ख़ेशमी, बोनासिंघा, श्रीरामपुर, हेटपहरी, पुरनी पेटियार, कलामाँझो, पिपराटांड़, भितीया, फुलची, कोरमोरवा, कोलहरिया आदि गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। आज माले के पहल पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वयं महुआटांड़ आकर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने अपने जनप्रतिनिधियों को दिया गया आवेदन के बारे में दबाव डाल कर आवेदन के बारे पूछे। दिक्कत होने पर महुआटांड़ में असंगठित मजदूर मोर्चा के ऑफिस या माले के लोगों से मिलकर सभी योजना के लिए समझे।

