मायुमं के पदाधिकारियों ने गौमाता को तरबूज का भोग लगाकर की नए सत्र की शुरूआत
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा के नए सत्र की शुरुआत सोमवार को गौशाला में गौ माता को तरबूज का भोग लगाकर किया गया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष राहुल केडिया के नेतृत्व में सचिव अंकित सरावगी, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष धीरज जैन के अलावे युवा साथी निखिल झुनझुनवाला, आयुष धनधरिया, निखिल जैन, अंकुश बसईवाला, शेखर जलान, रवि बगड़िया, सौरभ जालान सहित अन्य सदस्यों ने गौ माता की सेवा की।
Comments are closed.