माइका कारोबारियों के साथ बैठक का वीडियो हुआ वायरल, डीएफओ ने वनपाल को किया लाइन हाजिर
मामले में जांच के दिए निर्देश

गिरिडीह। जिले के तिसरी वन क्षेत्र के वनपाल अभिमित राज का ढिबरा कारोबारियों के संग बैठक करते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देख कर डीएफओ ने भी सख्त कदम उठाते हुए वनपाल को तत्काल लाइन हाजिर करते हुए जांच का आदेश दिया है। साथ ही गावां रेंजर अनिल कुमार को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इसकी पुष्टि खुद डीएफओ पूर्वी मनीष तिवारी ने की है।
बता दें की वायरल वीडियो वनपाल के आवास का बताया जा रहा है, जहां कुछ मीडियाकर्मी बैठक की खबर को सुनते हुए पहुंचे थे। इस बीच उन्हें वनपाल द्वारा मना भी करते विडियो में देखा जा सकता है। इसके साथ ही वनपाल वीडियो में यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि आप लोग न्यूज बनाए है, उसी के बारे में पूछने के लिए बुलाए है कि कहां कहां माल स्टॉक है।


हालांकि मामले को लेकर जब वनपाल अभिमित राज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ढिबरा व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार की सरकारी बैठक नहीं की है। अखबार में गाड़ी के मालिकों को लेकर नोटिस निकला था, जिसकी जानकारी लेने ढिबरा कारोबारी उनके आवास पर आए थे।
