Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

महुआ पेड़ से टकराया स्विफ्ट डिजायर, छह लोग हुए घायल

पुलिस से बचने के लिए घटनास्थल पर ही कार को छोड़कर हुए फरार, पुलिस ने किया जप्त

755

गिरिडीह। तिसरी थाना इलाके के बगलरवा गांव स्थित तिसरी चंदौरी मेन रोड में शुक्रवार को स्विफ्ट डिजायर ने पेड़ में टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पेड़ भी एक तरफ झुक गया। घटना में स्विफ्ट डिजायर वाहन में बैठे छह लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद एक घायल व्यक्ति रामबिलास चाौधरी घटनास्थल में ही बैठा रहा और मदद के इंतजार में लोगों को पुकारता रहा। लेकिन लोगों के जुटने से पहले कार में सवार पांच घायल पुलिस के लफड़े से बचने के लिए वहां से निकल गए। जबकि रामबिलास चाौधरी को वहीं छोड़ गए।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने रामबिलास चाौधरी को इलाज के लिए स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया और घटना की जानकारी तिसरी थाना पुलिस को दी।

sawad sansar

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्विफ्ट डिजायर में सवार छह लोग जमुई से बारात वापस लौट कर गांवा के बिरने गांव जा रहे थे। इसी दौरान कार चालक का संतुलन बिगड़ा, और कार ने बगलरवा गांव स्थित महुआ पेड़ में टक्कर मार दिया। जिसमें कार चालक समेत छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। पुलिस ने जब कार के भीतर का नजारा देखा, तो भीतर में खून के छींटे ही दिखे। इधर तिसरी थाना पुलिस दूघर्टनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई।

Comments are closed.