महिला का सिर धड़ से अलग कर हत्या करने के मामले में मृतका का पति गिरफ्तार
एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा जमीन विवाद के कारण शंकर ओझा को फंसाने के लिए गंगा प्रसाद ने की थी पत्नी की हत्या

गिरिडीह। जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ में बीते दिनों हुए महिला की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर गुरुवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी 64 वर्षीय मृतका के पति गंगा प्रसाद सिंह है। पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया छुरा टॉर्च ओर अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 54 वर्षीय पत्नी शांति देवी की हत्या 13 नवंबर को कर दी गई थी। मृतका का सिर काटकर 100 मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया था।
एसडीपीओ श्री प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद राजधनवार थाना में मामला दर्ज करने के बाद उनके नेतृत्व में जमुआ थाना के अंचल निरीक्षक प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, मणिकांत कुमार, महेश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, सुजीत कुमार सिंह, जोधन महतो को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अलग-अलग माध्यम से जांच पड़ताल शुरू की और अलग-अलग तकनीकी माध्यम से छापेमारी कर गंगा प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई।


पूछताछ के दौरान मृतका के पति गंगा प्रसाद सिंह ने स्वीकार करते हुए बताया कि उनकी पत्नी हमेशा बीमार रहती थी और मानसिक स्थिति सही नहीं थी। साथ ही शंकर ओझा लोग से करीब 7 वर्ष से जमीन विवाद चल रहा था। उसी को फंसाने के लिए उसने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दिया और शंकर ओझा को फंसाने की साजिश की।
