मर्सी अस्पताल में आपातकालीन और भर्ती सेवाएँ हुई शुरू, प्रेसवार्ता के दी जानकारी


गिरिडीह। जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा कदम बढ़ाते हुए मर्सी अस्पताल ने शनिवार से आपातकालीन एवं भर्ती सेवाओं की शुरुआत कर दी है।
अस्पताल के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (C.E.O.) डॉ. पीएच मिश्रा (MBBS, DNB, MHA, AIIMS, New Delhi) ने कहा कि गिरिडीह के सबसे बड़े अस्पताल में सेवाएँ शुरू करना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि मर्सी अस्पताल में CT स्कैन, USG, एक्स-रे, फार्मेसी, लैब जैसी सुविधाएँ 24 घंटे उपलब्ध होंगी। साथ ही, आपातकालीन सेवा के लिए योग्य चिकित्सक और विशेषज्ञ हर समय तैनात रहेंगे।


अस्पताल के निदेशक नीरज शाहाबादी ने कहा कि मर्सी अस्पताल पूरी तरह से जनता की सेवा के लिए बनाया गया है। “जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है, यह अस्पताल दयाभाव और सेवा भाव की भावना से संचालित होगा।”
वहीं निदेशक विश्वजीत ने बताया कि अस्पताल का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है। इसी कारण यहाँ के चार्जेस अन्य नर्सिंग होम और डॉक्टरों की तुलना में कम रखे गए हैं, जबकि सुविधाएँ अधिक बेहतर होंगी।
मर्सी अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, आईसीयू, एनेस्थीसिया, स्त्री रोग, बाल रोग, ईएनटी, दंत रोग सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी। अस्पताल प्रबंधन ने यह भी बताया कि आने वाले समय में अन्य सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जाएगा।
