Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मतदान के दौरान ड्यूटी निभा रहे पत्रकार पोस्टल बैलेट से कर सकते हैं मतदान

डीपीआरओ और उपनगर आयुक्त ने पत्रकारों संग बैठक कर दी जानकारी

346

गिरिडीह : गिरिडीह जिला जनसंपर्क कार्यालय में डीपीआरओ अंजना भारती और नगर निगम के उपनगर आयुक्त विशाल दीप खलको की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में चुनाव के दौरान प्रशासन और मीडिया की सहभागिता और सामंजस्य पर विस्तार से चर्चा की गई.

इस बैठक में डीपीआरओ ने बताया कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एसेंशियल सर्विसेस में रखा गया है और इनसे जुड़े सभी प्रतिनिधियों को प्राधिकार पत्र निर्गत किया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि कार्य क्षेत्र में होने की वज़ह से जो पत्रकार अपना वोट नहीं डाल पाते, उनके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है. जिन्हें भी पोस्टल बैलेट से मतदान करना है, वे अपना रिक्वेस्ट लेटर उपलब्ध कराएंगे. इसके बाद नियम अनुसार पोस्टल बैलेट के द्वारा वोट दे सकेंगे.

उप नगर आयुक्त विशाल दीप खलको ने भी आचार संहिता से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं और कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को प्रशासन के संज्ञान में लाने में मीडिया की अहम् भूमिका है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन के साथ – साथ मीडिया की सहभागिता भी ज़रूरी है.

इस मौके पर मौजूद विभिन्न अखबारों और चैनलों के पत्रकारों ने भी अपनी बातें रखीं और कहा कि चुनाव के दौरान कवरेज करने में पत्रकार अपना दायित्व तो निभाते भी हैं, उन्हें अपनी सीमाओं का भान भी होता है, पर कभी – कभार कुछ अधिकारी बेवज़ह पत्रकारों को परेशान करते हैं, इस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.

Comments are closed.