Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ डीसी ने की बैठक

मतगणना संबंधित चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश से कराया अवगत

268

गिरिडीह। समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री लकड़ा ने अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना संबंधित चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के बाबत जानकारी दी। बताया कि मतगणना केन्द्र में सभी मतगणना कर्मी ससमय उपस्थित रहेंगे। कहा मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी अभ्यर्थी, अभिकर्ता, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में प्रवेश को लेकर सभी संबंधित मतगणना एजेंट का फार्म 18 भरवाकर जमा कर सकते हैं, जिससे उनका पहचान पत्र ससमय बनाया जा सके। अगर किन्ही के पास पहचान पत्र नहीं पाया जाता है, तो उस स्थिति में उन्हे मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कहा कि जिस टेबल के लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा, वह पहचान पत्र उसी मतगणना टेबल के लिए मान्य होगा। कहा कि अगर किसी भी परिस्थिति में नामित मतगणना एजेंट को हटाना है तो फार्म 19 भरकर जमा करेंगे। उन्होने कहा कि गणन अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में पेन्सिल, पेपर, पेपर पैड के अलावे अन्य कोई सामग्री नहीं ले जा सकते है।

Comments are closed.