भारत ज्ञान विज्ञान समिति व अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने मनाया राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस
अंधविश्वास और पाखंड में फंसने के बजाय तर्कशील समाज बनाने में योगदान देने का किया गया अहवान


गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के चित्तरडीह पंचायत सचिवालय में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के जिला इकाई का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। साथ ही भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं अभिव्यक्ति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंधविश्वास उन्मूलन के अग्रदूत नरेन्द्र दाभोलकर का 13वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के राज्य उपाध्यक्ष हेमंत जायसवाल, राज्य महासचिव विश्वनाथ सिंह, अभिव्यक्ति फाउंडेशन के विलियम जैकब एवं कोडरमा के लोकपाल धरणीधर प्रसाद, पंचायत के उप मुखिया कुलसुम बीवी, सेवानिवृत शिक्षक जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डीएमडी अलगुंदिया ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत जायसवाल ने कहा कि अभी देश में दो विचारधारा काम कर रही है एक विचारधारा है जो कहता है पहले जानो तब मानो लेकिन वहीं दूसरी विचारधारा के लोग कहते हैं की आपको जानना नहीं है बस मैं जो कह रहा हूं उसे मानना है। वहीं प्रदेश महासचिव विश्वनाथ सिंह ने कहा की अंधविश्वास के दौर में आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग जूझ रहे हैं तथा अंधविश्वास के कारण परेशान हो रहे हैं। उन्होंन लोगों से अहवान किया की अंधविश्वास और पाखंड में अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना करें और तर्कशील समाज बनाने में अपना योगदान दे।


बैठक के दौरान जिला कमेटी का पुनर्गठन करते हुए योगेंद्र कुमार गुप्ता को जिलाध्यक्ष, बैजनाथ प्रसाद वर्मा को सचिव, मो. आलम अंसारी को कोषाध्यक्ष, हीरा देवी को उपाध्यक्ष एवं अजय विश्वकर्मा को संयुक्त सचिव का दायित्व दिया गया।

Comments are closed.