भाजपा नेता दिनेश यादव के नेतृत्व में निकला बाइक रैली
कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा के पक्ष में दिखा लोगों का समर्थन
गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के देवरी प्रखंड में भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान देवरी प्रमुख अजय राय, मनीष चौधरी, पंकज सिंह, उमेश, सत्यनारायण, बीरू सिंह, किशोर कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए। बाइक रैली देवरी से निकलकर कोदंबरी, मंडरो सहित करीब करीब सभी ग्राम का भ्रमण किया और लोगों से कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में मतदान की अपील की। मौके सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक केन्द्रय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को जनता का समर्थन मिल रहा है। कहा कि जनता के उत्साह को देखकर साफ लग रहा है कि पीएम मोदी के नारा चार सौ पार को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।
Comments are closed.