Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपाईयों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

कई स्थानों पर किया पौधारोपण, दी श्रद्धांजलि

229

गिरिडीह। भाजपा के द्वारा रविवार को संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान भाजपाईयों कई स्थानों पर फलदार व छायादार पौधे लगाने के साथ ही उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधि नेता दिनेश यादव, सुरेश साहू, चुन्नूकांत ने अपने अपने आवासीय कार्यालय में बलिदान दिवस मनाया, जहां काफी संख्या में भाजपाईयों ने  स्व0 मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर पूर्व विधायक श्री शाहाबादी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमेशा से मुखर रहे थे और उनका एक ही मकसद था कश्मीर को आंकतवाद से मुक्त कराना।

Comments are closed.