Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ब्रेकिंग न्यूज: झारखंड के चर्चित शराब घोटाला मामले में गिरिडीह में एसीबी की धमक, बोडो में संचालित टाटा मोटर्स मोटोजेन के शोरूम में रेड

0 51

गिरिडीह। एसीबी के द्वारा जारी झारखंड के सबसे चर्चित शराब घोटाले का जांच दायरा अब गिरिडीह तक आ पहुंचा है। बुधवार की सुबह रांची और धनबाद एसीबी की टीम गिरिडीह-पचम्बा स्थित बोड़ो में संचालित टाटा मोटर मोटोजेन के शोरूम पहुंची और जांच की कार्रवाई में जुट गई। गिरिडीह पहुंचते ही सबसे पहले टीम ने टाटा मोटर के मोटोजेन शोरूम को सील कर दिया। वहीं कुछ घंटो बाद टीम ने शोरूम को खोला और जांच प्रक्रिया शुरू की । टीम में रांची और धनबाद के कुल 15 अधिकारी शामिल है। फिलहाल कार्रवाई जारी है. और शोरूम के कागज़ात खांगले जा रहे है। सूत्रों की माने तो टाटा मोटर के शोरूम मोटोजेन के डीलर विनय सिंह का जुड़ाव शराब घोटाला से ही जुड़ा हुआ है। शोरूम संचालक बिहार के रहने वाले विनय सिंह झारखंड शराब घोटाला के मास्टरमाइंड आईएएस विनय चौबे के करीबी माने जाते हैं और झारखंड में उनके और उनकी पत्नी के नाम से चार जिले में टाटा मोटर शोरूम संचालित है। हालांकि इसका अधिकरिक पुष्टि नही हुई है। फिलहाल एसीबी टीम के द्वारा जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.