बिहार थैलेसिमिया पैरंट संगठन ने कि निःशुल्क थैलेसिमिया जांच शिविर
गिरिडीह। बिहार थैलेसीमिया पैरंट संगठन की ओर से शहर के एक होटल में फ्री ला थैलेसीमिया कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें थैलेसीमिया से पीड़ित लगभग 200 बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हुए। कैंप में बेंगलुरु नारायण हॉस्पिटल से आए डॉक्टर सुरेश ने योगदान देते हुए सभी बच्चों का ला टेस्ट फ्री में कराया गया। कैम्प में मौजूद उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि बहुत जल्द ब्लड सेपरेशन और डे केयर थैलेसीमिया गिरिडीह में शुरू होने जा रहा है जिससे थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को बहुत सहायता मिलेगी।
वहीं सिविल सर्जन पीके मिश्रा ने भी हर तरह का सहयोग करने का वादा किया। मौके पर डॉक्टर सोहेल, रमेश यादव, अफाक नौशाद और थैलेसीमिया से लंबे समय से पीड़ित आतिफा शमसी सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.