Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे बर्बरता के विरोध में हिन्दू संगठनों किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सोंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री से की बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग

0 35

गिरिडीह। बांग्लादेश मे हो रहे हिन्दुओ पर बर्बरता के विरोध में बुधवार को अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा शहर के टॉवर चौक पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने आतंकवादी मानसिकता वाली बांग्लादेश की यूनुस सरकार का पुतला दहन भी किया। प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश मंे रह रहे हिन्दुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सोंपा।

मौके पर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश पाण्डेय ने कहा कि पूर्वी बंगाल का वह क्षेत्र जिसे बचाने के लिए पांच हजार से ज्यादा हिन्दूओ ने अपना बलिदान दिया था। वहाँ पर शेख हसीना की सरकार का तख्तपलट करने के बाद से लगातार हिन्दूओ पर बर्बरता यूनुस सरकार के संरक्षण में हो रहा है। हिन्दूओं पर लगातार हो रहे आत्याचार से सभी हिन्दू धर्मावलंबियों में आक्रोश है। प्रधानमंत्री को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और जरूरत पड़े तो बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई भी की जानी चाहिए।

sawad sansar

मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एडवोकेट फोरम के प्रान्त उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, विभागध्यक्ष रविशंकर पाण्डेय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजयमल पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महामंत्री पंकज पाण्डेय हिन्दू हेल्पलाइन के जिला अध्यक्ष राम गुप्ता, महामंत्री बसंत सिंह, ओम श्री परिवार के जिला अध्यक्ष रौनक़ मिश्रा, रोहन, प्रखंड उपाध्यक्ष संजय, ओजश्विनी की काजल सिन्हा, छोटी कुमारी, मंजू कुमारी, राष्ट्रीय महिला परिषद की पूनम सिन्हा सहित सर्व सनातन संघ के जिला अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.