Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बांग्लादेश की घटना से आक्रोशित हिन्दू समाज ने दिया धरना, सेक्युलर दलों पर जमकर बरसे

कहा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आत्याचार पर सभी नेता खामोश, अवार्ड वापसी गैंग गायब

160

गिरिडीह। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को तोड़े जाने से देश के हिन्दू समाज में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे जुल्म के विरोध में देश के अलग अलग हिस्सों में आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी जारी है। इसी क्रम में सोमवार को गिरिडीह में भी सर्वजन हिन्दू समाज ने विशाल धरना का आयोजन किया। हालांकि बारीश होने के कारण शहर के टावर चौक में जारी धरने में भीड़ कम रही, बावजूद इसके धरना में आरएसएस, विश्वहिन्दू परिषद, बजरंग दल, भाजपा सहित कई हिन्दू संगठनों के लोग शामिल हुए और बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन के पश्चात प्रदर्शनकारियों का एक दल महामहिम राष्ट्रपति व केंद्र सरकार के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।

धरना को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता हजारीबाग से आए विभाग प्रचारक आशुतोष ने कहा कि पिछले काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। हिंदू सनातन समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है।बांग्लादेश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है लेकिन किसी भी देश के नेता इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है।ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि समाज के लोगों को साथ लेकर पीड़ितों की आवाज़ उठाएं और उन्हें न्याय दिलाएँ।

मौके पर प्रांत सेवा प्रमुख मुकेश रंजन सिंह, अनूप यादव, विनोद केसरी, भाजपा नेता दिनेश यादव, भाजपा नेता दिलीप वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सुनील पासवान, नित्यानंद प्रसाद, शिवपूजन, सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए न ही कोई कुछ बोल रहा है और न ही कोई अवार्ड वापसी गेंग अपने अवार्ड वापस कर रहा है। कहा कि बांग्लादेश की घटना से सभी हिन्दुओं को सबक लेने की आवश्यकता है और सभी को अपने हिन्दू समाज के लिए सजग होना होगा। कहा कि जब सभी एक रहेंगे तभी सैफ रहेंगे।

धरना प्रदर्शन का संचालन नगर कार्यवाह सोनू गुप्ता ने किया। वहीं धरना प्रदर्शन में संतोष खत्री, मृत्युंजय शर्मा, पप्पू शर्मा, राजेश शर्मा, अजय शिवानी, पंकज कंधवे, रितेश पांडेय, गुड्डु यादव, शुभम झा अमित कुमार एवं काफी संख्या में सनातनी उपस्थित थे।

Comments are closed.