Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बरसात को देखते हुए माले नेता ने उपनगर आयुक्त से की सफाई की मांग

34

गिरिडीह। बारीश के दौरान नगर निगम क्षेत्र में हो वाले जलजमाव की स्थितियों को देखते हुए भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने उपनगर आयुक्त प्रशांत लायक से मिलकर नालियों की सफाई की मांग की। उन्होंने शहरी क्षेत्र के शास्त्री नगर, बीबीसी रोड, अरगाघाट सहित अन्य क्षेत्रों में बनी बड़ी बड़ी नालियों की सफाई कराने की मांग की। उन्होंने अफसरों और सर्वे करने वालों से शास्त्री नगर और अरगाघाट में बने दोनों बड़े बड़े नालों पर सेफ लगाने की मांग की। इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि अफसरों की लापरवाही से गिरिडीह का हाल बरसात में ओर खराब हो जाता है, किसी किसी नाले का पानी सालों भर रोड में ही आता रहता है। ऐसे में बरसात को देखते हुए निगम के पदाधिकारियों को गंभीरता के साथ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Comments are closed.