Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बरमसिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान सीओ व पेट्रोलिंग पार्टी पर कार सवार युवकों ने किया हमला

भागने के क्रम में धनवार पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

996

गिरिडीह : बिरनी प्रखंड अंतर्गत सरिया मुख्य मार्ग स्थित बरमसिया चेक पोस्ट पर शुक्रवार रात में वाहन जांच कर रहे सीओ सारांश जैन सहित अन्य कर्मचारियों के साथ वाहन चालक द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि मामले में पुलिस ने कार का पीछा कर राजधनवार थाना क्षेत्र के मझंलाडीह के रहने वाले सुचिता सिंह के बेटे सुभाष व बुधवाडीह के रहने वाले सहदेव राय के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बरमसिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान सीओ व पेट्रोलिंग पार्टी पर कार सवार युवकों ने किया हमला

जानकारी के अनुसार सीओ सारांश जैन एव अन्य 10 कर्मचारियों के साथ चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रहे थे। इसी बीच सरिया की ओर से आ रहे एक कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक कार रोकने के बजाय बैरिकेड को तोड़ते हुए आगे निकल गया। इस दौरान कर्मचारियों व पेट्रोलिंग पार्टी ने पीछा करते हुए आदर्श कॉलेज गंगापुर के पास कार को रोका। इस दौरान जब पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल जवानों द्वारा कार में सवार दोनों युवकों से पूछताछ की जाने लगी तो कार चालक ने गाली गलौज करते हुए बड़े-बड़े नेताओं से पहचान होने की धोंस दिखाने लगे। इस दौरान दोनों यवुकों ने कर्मचारियों से मारपीट की। साथ ही मौके पर पहुंचे सीओ सारांश जैन के साथ भी मारपीट की और कार लेकर फरार हो गया।

मामले की सूचना मिलने के बाद राजधनवार थाना प्रभारी नंदू पाल पुलिस जवानों के साथ कार का पीछा किया और घोरथंभा में कार को रोककर कार में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Comments are closed.