Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बरनवाल सेवा सदन में कल मनाई जायेगी अहिबरण जयंती, निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास विभाग मंत्री होंगे शामिल

286

गिरिडीह। बरनवाल सेवा समिति की एक बैठक बुधवार को हुई। बैठक में मुख्य रूप से बरनवाल सेवा सदन में गुरुवार को मनाए जाने वाले अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सुबोध कुमार बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, विनय कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, बिरेन्द्र बरनवाल एवं अजय बरनवाल उपस्थित थे।

बैठक के दौरान समिति के सचिव राजेन्द्र बरनवाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे महाराज अहिबरन जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें समाज के सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर नगर भ्रमण करेंगे। वहीं बरनवाल सेवा सदन में जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। बताया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल होंगे। उन्होंने नगर क्षेत्र में निवास करने वाले सभी स्वजाति बंधुओ से समिति आग्रह करती है कि सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अहवान किया।

इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने कुछ लोगों पर व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में विघ्न डालने की भी बात कही। कहा कि कतिपय कुछ लोगों द्वारा भ्रामक प्रचार कर व्यक्ति विशेष को तारगेट किया जा रहा है। जबकि उक्त लोगों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है क्योंकि सेवा सदन में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसका फुटेज देखने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है।

Comments are closed.