बदला रंग, भगवा हुए चम्पई, बेटे संग थामा कमल का दामन
भव्य कार्यक्रम में भाजपा ने चम्पई सोरेन का किया जोरदार स्वागत, चम्पई के साथ हजारों समर्थक भी अब भाजपा के हुए
रांचीः झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के पूर्व कद्दावर नेता चंपाई सोरेन की पार्टी का रंग बदल गया है. कभी हरे रंग की पार्टी झामुमो के बड़े व महत्वपूर्ण नेता रहे चम्पई अब भगवा रंग के हो गए हैं. राँची में एक भव्य समारोह में चम्पई सोरेन अपने बेटे बाबूलाल सोरेन और हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं. इस सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे. भाजपा ने चम्पई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के कार्यक्रम की भव्यता में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और झामुमो को जोरदार सन्देश देने का प्रयास किया.
गौरतलब है कि कई दिनों की अटकलबाजियों के बाद झारखण्ड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने आख़िरकार झामुमो से इस्तीफा दे दिया था. सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अपने दिल का दर्द भी बयान किया था. झामुमो से अपने त्याग पत्र में उन्होंने लिखा था – ‘आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्याग-पत्र दिया. झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा’
चंपाई सोरेन ने झामुमो सुप्रिमो शिबू सोरेन “गुरुजी” को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में लिखा था कि वे पार्टी की वर्तमान नीतियों और कार्यशैली से विक्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. उन्होंने शिबू सोरेन को लिखे अपने पत्र में लिखा था कि ‘आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था और जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों और गांवों की खाक छानी थी, आज वह पार्टी अपनी दिशा से भटक चुकी है.’
Comments are closed.