Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बंधक बनाकर डकैती मामले का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, नगद, बाइक सहित अन्य सामान बरामद

कुख्यात नक्सली रहा है गिरोह का सरगना, जेल से छूट कर आया था बाहर

915

गिरिडीह : जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के नवादा फुलची में बीते 19 मार्च को हुई भीषण डकैती का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अलग अलग जगहों से छापामारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना मिथिलेश मंडल भी है जो हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आया था और अपना गिरोह बना कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

बीते 19 मार्च को ताराटांड थाना क्षेत्र के नवादा फुलची में बकरा व्यवसायी हेमलाल मंडल के घर डाका पडा था. अपराधियों ने हेमलाल की पत्नी की सबिया देवी और परिवार के अन्य सदस्यों को घर के एक रूम में बंधक बनाकर पांच लाख रुपये नगद और पांच सोने का जेवरात लूट लिए थे.

बंधक बनाकर डकैती मामले का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, नगद, बाइक सहित अन्य सामान बरामद

इस कांड की गंभीरता को देखते हुए इसके उद्भेदन और सामान बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. इस टीम में गांडेय अंचल पुलिस निरीक्षक कमाल खां, ताराटांड थाना प्रभारी मुकेश कुमार पंडित, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह बिष्ट, गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह और ताराटांड थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुशांत कुमार चिरंजीवी और अन्य पुलिस बल को शामिल थे. टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर और कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में गांडेय थाना क्षेत्र के मारगोडीह का 36 वर्षीय मिथिलेश मंडल, गांडेय पांडेयडीह, शीतलाटांड का 25 वर्षीय सबीर अंसारी, गांधीनगर का 40 वर्षीय किशोर साव उर्फ पहुना और ताराटांड चौरा का 22 वर्षीय मुन्ना प्रसाद वर्मा शामिल है. इनके पास से पुलिस ने लुटे गए एक लाख तीन हजार पाँच सौ रुपये नगद, डकैती के रुपये से खरीदी गई एक अपाची बाइक एवं डकैती में प्रयुक्त की गई एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है.

कांड के अनुसंधान में यह बात भी प्रकाश में आई कि गिरफ्तार अभियुक्त में से एक अभियुक्त, इस कांड का मास्टरमाइंड मिथलेश मण्डल है जो पूर्व में हार्डकोर नक्सली रहा है, जिस पर अलग-अलग थानों में कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इसके अलावा अन्य अपराधियो के खिलाफ भी कई अलग अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

Comments are closed.