फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान निगम की 45 दुकानें रडार पर, मापी के बाद जल्द जारी होगा नोटिस

गिरिडीह।शहर के टॉवर चौक से कल्याणडीह तक फोरलेन सड़क निर्माण योजना को तेजी से पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन एक बार फिर सक्रिय मोड में आ गया है। हाल ही में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर नगर निगम की 15 दुकानें तोड़े जाने के बाद, अब निगम की करीब 45 और दुकानें प्रशासन के रडार पर आ गई हैं।
इन दुकानों की मापी (सर्वेक्षण) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके बाद जल्द ही दुकानदारों को नोटिस जारी कर दुकान खाली करने का निर्देश दिया जाएगा।


इसी क्रम में गुरुवार को सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, सदर सीओ जितेंद्र प्रसाद और नगर निगम कर्मियों ने सड़क निर्माण क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा दुकानदारों से बातचीत की।
अधिकारियों ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे बनी निगम की कई दुकानें प्रभावित होंगी। हालांकि, कितने हिस्से को तोड़ा जाएगा, यह मापी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
प्रशासन का कहना है कि फोरलेन परियोजना शहर के विकास की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अड़चन को दूर करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दुकानदारों को भी समुचित सूचना और नोटिस की प्रक्रिया के बाद ही हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

