Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

फर्जी सीम कार्ड व फर्जी लिंक से ठगी करने वाले चार साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

पंप मालिको को कॉल कर बेटे का इलाज कराने के नाम पर कर रहे थे ठगी

0 380

गिरिडीह। साइबर अपराधियांे के खिलाफ जारी अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियो को दबोचने में सफल रही। गिरफ्तार चारो अपराधियों में धनबाद के दुर्गापड़ा निवासी अमन सिंह, डुमरी के कुलगो निवासी विजय महतो, गांडेय के लेदो गांव निवासी शरीफ अंसारी और जमुआ के जियातोल निवासी राहुल कुमार शामिल है। अपराधियों के पास से छह मोबाइल, छह सिम कार्ड समेत अन्य कई सामान बरामद किए गए है।

 

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि चारो अपराधी फर्जी सिम कार्ड का सहारा लेकर उससे फर्जी लिंक बनाते थे, और उस लिंक को बैंक खाताधारकों के पास भेज कर हॉस्पिटल और डॉक्टर का नंबर लगाने और राशन कार्ड बनाने का लालच देकर लोगांे से ठगी किया करते है। साथ ही गूगल से पेट्रोल पंप के मालिको का नंबर खोज का भी चारो साइबर अपराधी खुद को पंप वाले इलाके का एरिया मैनेजर बताकर बेटे का इलाज कराने को लेकर पंप मालिको से पैसे की मांग किया करते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.