Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रखंड व अंचल मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले ने दिया धरना

जल, जंगल, जमीन बचाने को लेकर लिया गया संकल्प, बीडीओ व सीओ को सोंपा ज्ञापन

0 36

गिरिडीह। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर गावां प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भाकपा माले द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो0 मुस्लिम अंसारी एंव संचालन आंनदी यादव ने किया। धरना में मुख्य रूप से माले के प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, पूर्व सचिव नागेश्वर यादव एवं जिला सचिव अशोक मिस्त्री भी शामिल हुए। कार्यक्रम में 10 सूत्री मांगों को लेकर गावां बीडीओ और गावां सीओ को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें वन अधिकार कानून को शक्ति से लागू करो, जल जंगल जमीन पूंजी पतियों को सौंपना बंद करो, वन पट्टा अंबुआ आवास जरूरतमंद गरीब गुरुओं को देने में आनाकानी बंद करो, माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा महिलाओं को कर्ज वसूली के नाम पर उत्पीड़न करना बंद करो, महिलाओं और किसानों का कर्ज माफ करो, मैया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को लाभ देने, रोजगार की गारंटी करो आदि कई मुद्दों को शामिल किया गया।

मौके पर धरना को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि गावां ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, इसलिए भाकपा माले आज एक दिवसीय धरना के माध्यम से गावां सीओ व बीडीओ को अल्टीमेटम दिया गया है। कहा कि पुरे प्रखंड में दीदी बाड़ी योजना हो कोई और योजना सभी में घोर लापरवाही एवं गड़बड़ी बरती जा रही है। कहा कि अंचल कार्यालय में म्युटेशन के नाम पर मोटे रकम की मांग की जा रही है। वहीं रजिस्ट्रर टु में भी छेड़छाड़ किया जा रहा है। जिसमें सुधार लाए नहीं तो भाकपा माले इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

sawad sansar

धरना में प्रखंड अध्यक्ष अकलेश यादव, सचिव अकलेश यादव, पंसस अशोक यादव, सुनील दास, संजय दास, सुधीर भुइयां, लखन मंडल, जाशो देवी, मीना दास, चमेलिया देवी, अभिमन्यु यादव, संजय पासवान, बबलु दास, अजय तुरी, मनोज भुईयां, सिटन यादव, नारायण यादव, पिंटु यादव, उमेश राय, रंजीत यादव समेत काफी संख्या में माले के कार्याकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.