Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पेसा कानून लागू होने पर झामुमो ने मनाया जश्न, ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस।

कहा पेसा कानून का लागू होना आदिवासी और मूलवासी समाज के अधिकारों की ऐतिहासिक जीत

0 31

गिरिडीह। झारखंड सरकार द्वारा पेसा कानून (पंचायत विस्तार अनुसूचित क्षेत्र) को लागू किए जाने की खुशी में झामुमो ने शुक्रवार को जश्न मनाया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकालकर टावर चौक पहुंचे और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। मौके पर पेसा कानून को आदिवासी और मूलवासी समाज के अधिकारों की ऐतिहासिक जीत बताते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया। जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पेसा कानून लंबे समय से आदिवासी समाज की मांग रही है। इस कानून के लागू होने से ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार मिलेंगे और स्थानीय लोगों की भागीदारी से विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कानून जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.