Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पीडीजे का हुआ स्थानंतरण, जिला अधिवक्ता संघ ने किया विदाई समारोह का आयोजन

अधिवक्ताओं ने की पीडीजे के कार्यशैली की सराहना

124

गिरिडीह। गिरिडीह के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद के स्थानांतरण होने के बाद बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा संघ भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद सहित जिला जज प्रथम गोपाल पांडेय, जिला जज लक्ष्मीकांत, कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सौरभ कुमार गौतम, जज इंचार्ज मोहम्मद दानिश नवाज को अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्य शैली की काफी प्रशंसा करते हुए उनकी कार्य शैली को बेहतरीन बताया। वहीं महासचिव चुन्नू कांत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश का बहुत अल्प समय तक न्याय मंडल में कार्य करना और स्थानांतरण हो जाना एक क्षति के समान है। कहा कि इनकी कार्य शैली की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। मौके पर संघ के पदाधिकारियों के अलावे वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक कुमार, शंभू प्रसाद, नित्यानंद प्रसाद, परवेज आलम, मिर्जा मुमताज अली सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर श्री प्रसाद सहित अन्य न्यायाधीशों का अभिनंदन किया।

मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मंटू, सचिव प्रशासन दशरथ प्रसाद, सचिव पुस्तकालय सुभोनिल सामांता, कार्यकारिणी सदस्य चंदन सिन्हा, विशाल आनंद, उत्तम सिन्हा, अमित सिन्हा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.