पारसनाथ जंगल में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में विस्फोटक बरामद


गिरिडीह। जिले के पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नाकाम कर दिया। खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए सघन तलाशी अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इस दौरान लगभग 300 मीटर कौर्डेक्स वायर, 13 लीटर बम निर्माण में प्रयुक्त होने वाला विस्फोटक तरल रसायन सहित अन्य बिस्फोटक जब्त किया गया है।
सूचना मिलते ही गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार और सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनीलदत्त त्रिपाठी के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई। सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी कुमार ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार और सहायक कमांडेंट सी.एच. तोम्बा सिंह के नेतृत्व में टीम में शामिल खुखरा थाना की पुलिस, सीआरपीएफ एफ/154 बटालियन, बीडीडीएस टीम एवं डॉग स्क्वॉड पारसनाथ के जोकाई नाला/चतरो कानाडीह इलाके में पहुंची, जहां गुप्त रूप से छिपाकर रखी गई संदिग्ध सामग्री बरामद की गई।


प्रेसवार्ता के माध्यम से एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि नक्सल के खिलाफ आगे की विधिवत् कानूनी कार्रवाई जारी है। सुरक्षा बलों की तत्परता और सजगता से एक संभावित बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को अभियान की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि नक्सल उन्मूलन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। क्षेत्र में सर्च अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Comments are closed.