पपरवाटांड़ में मिले देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूत मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
अशोक की शादी तुड़वाने और उसकी मंगेतर से शादी करने के लिए जितन दास ने रखवाया था पिस्तौल ,पुलिस ने आरोपी जितन व उसके दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार
गिरिडीह। बीते दिनों पपरवाटांड़ में एक दुकान के समिप मिले देश पिस्तौल मामले का गिरिडीह पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि अशोक दास की मंगेतर से शादी करने की चाह में जितन दास ने अवैध हथियार अशोक दास की गुमटी के समीप रखकर उसे फंसाने का काम किया था। सदर एसडीपीओ जीतवाहन उंराव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने जब पूरे मामले की जांच गहणता से की तो पूरे मामले का उद्भेदन हुआ। मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अशोक दास को फंसाने वाला जितन दास और उसके साथी मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह निवासी डब्लू दास व देवरी थाना क्षेत्र के खाजातोल गांव निवासी मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
तीन दिन पूर्व पपरवाटांड में हुए इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी, एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया कि अशोक दास के पपरवाटांड गांव के गुमटी के समीप देशी कट्टा और चन्द फासले पर तीन जिन्दा कारतूस रखने के लिए जितन दास ने अपने साथी डब्लू दास का सहयोग लिया था। डब्लू दास ने ही जीतन को खाजतोल गांव के मनोज चौधरी से मिलाया, और 25 हजार में पिस्तौल के साथ जिन्दा कारतूस देने को तैयार हुआ। तीनो ने मिलकर अशोक दास के गुमटी के समीप एक बोरे में पिस्तौल रखने के साथ चंद फासले पर जिन्दा कारतूस रखा था। जिससे अशोक दास की बदनामी हो और उसकी शादी टूट जाएं। लेकिन एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने मामले की जांच गहनता से की और सच्चाई सामने लाने काम किया।
बताया जाता है कि पपरवाटांड़ के रहने वाले अशोक दास की शादी 10 दिसंबर को बनियाडीह की एक लड़की से होना है। हालांकि अशोक दास की मंगेतर से बनियाडीह के भूराही गांव का रहने वाला जीतन दास भी शादी करना चाहता था। लिहाजा, इसी कारण जीतन दास ने अशोक दास को फंसाने के लिए उसके गुमटी के समीप अवैध पिस्तौल को रखवाया था।
Comments are closed.