Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने ससुर के घर पर चलाया बुलडोजर

चारदीवारी तोड़ कर हुआ फ़रार, जांच में जुटी पुलिस

0 156

गिरिडीह। अब तक आपने अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए बुलडोजर चलाने की बात सुनी होगी, लेकिन जिले के जमुआ प्रखंड में एक दामाद द्वारा अपने ससुराल के घर पर बुलडोजर चलाने का दिलचस्प मामला सामने आया है। पति अपनी पत्नी के बार – बार मायके जाने से इतना नाराज हो गया की नशे की हालत में जेसीबी लेकर अपने ससुराल पहुंच गया और ससुर के घर को ध्वस्त करने की धमकी देते हुए चढ़ाई कर दी। हालांकि वह चारदिवारी ही तोड़ पाया। यह दिलचस्प मामला जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है।बताया जाता है कि जमुआ थाना क्षेत्र के गादी चुंगलों के रहने वाले पिंटू मंडल का ससुराल पास के ही गांव जमुआ थाना क्षेत्र के ही सिरसिया में है। पिंटू मंडल के मुताबिक उसकी शादी के करीब साढ़े चार वर्ष पहले हुई थी। ससुराल में जब भी काम का वक्त आता तो उसकी पत्नी मायके चली जाती है। सास व ससुर भी उसे मना करने के बजाय इसका समर्थन करते हैं। कई बार विदाई कराने पर प्रयास किया, लेकिन न तो यह आने को तैयार हुई और न ही उसके घरवालों ने कोई पहल की। यहां तक कि दोनों बच्चों को भी अपने घर नहीं आने दिया जाता। जिससे नाराज पिंटू मंडल जेसीबी लेकर ससुराल पहुंच गया और चहारदीवारी को तोड़ डाला। इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद वह जेसीबी लेकर फरार हो गया। इधर पिंटू मंडल की पत्नी उर्मिला का कहना है कि उसका पति हर दिन रात में शराब पीकर आता है और उसके साथ पिटाई करता है। यही कारण है की वह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है। कहा की वह अपने ससुराल बीच – बीच में जाती रहती है।

इधर इस मामले को लेकर जमुआ थाना प्रभारी विभूतिदेव कुमार ने कहा की इस मामले में उर्मिला देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच – पड़ताल कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.