पचम्बा थाना में हुआ थाना दिवस का आयोजन, भूमि विवाद से जुड़े मामलों की हुई समीक्षा
अधिकारियों ने लोगों से की कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

गिरिडीह। पचम्बा थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। गिरिडीह सदर अंचल अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद और पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार की उपस्थिति में आयोजित थाना दिवस में आम जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उस पर विचार किया गया। कार्यक्रम के दौरान जमीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई।



सुनवाई के दौरान एक मामले का त्वरित रूप से निपटारा किया गया। वहीं दो मामलों में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से बैठक कर समाधान निकालने का निर्देश दिया गया। मौके पर अधिकारियों ने लोगों से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए आपसी सौहार्द के साथ विवादों के समाधान में सहयोग करने का आह्वान किया।
