Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नवजीवन नर्सिंग होम व रोटरी कपल ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 46 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

नवजीवन नर्सिंग होम की डायरेक्टर स्वाति बगड़िया सहित कई चिकित्सकों ने किया रक्तदान

201

गिरिडीह। नवजीवन नर्सिंग होम व रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नवजीवन नर्सिंग होम परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ नीरज सिन्हा, डॉ हेमंत कारपेंटर, सतविंद्र सिंह सलूजा, अभिषेक बगेड़िया, स्वाति बगेड़िया, अनित खंडेलवाल, राखी कोहली, गीत सलूजा, सिद्धार्थ गौरिसरिया, सिद्धार्थ जैन समेत नवजीवन व अतिबीर के कई कर्मियों के अलावे कुल 46 लोगों ने रक्तदान किया।

मौके पर नवजीवन की डायरेक्टर स्वाति बगेड़िया ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवजीवन के फाउंडर स्व0 डॉ दीपक बगेड़िया ने जिस परंपरा की शुरुआत की थी, उसे आज भी निभाया जा रहा है। यहाँ हर वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाता है। कहा कि रक्तदान शिविर से संग्रहित रक्त जरूरतमंदों को नया जीवनदान देगा।

sawad sansar

वहीं शिविर में उपस्थित रेड क्रॉस के चेयरमेन सह ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए नवजीवन व रोटरी कपल की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि गिरिडीह का एकमात्र रक्त केंद्र आज रक्त की कमी से जूझ रहा है, जिसके कारण थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ अन्य जरूरतमंदों मरीजो को परेशानी हो रही है। इस शिविर से संग्रहित रक्त से कई लोगों की जरूरतें पूरी हो पाएगी।

शिविर को सफल बनाने में जोरावर सलूजा, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर, रेडक्रॉस के उप चेयरमैन चरणजीत सिंह सलूजा, सह सचिव डॉ निकिता गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा, रक्त केंद्र के संत कुमार, रंजीत कुमार, आनंद कुमार, सुधीर कुमार, नवजीवन के उज्ज्वल सिद्धार्थ, राजेश कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Comments are closed.