धनवार के अंबाटांड में महिला की निर्ममता से की गई हत्,या, धड़ घर में और सिर मिला बाहर
घटना से लोगों में आक्रोश

गिरिडीह। जिले के धनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड गांव में शुक्रवार की सुबह एक महिला की निर्ममता से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला शांति देवी की हत्या कर सिर और धड़ को अलग अलग कर दिया गया था। मृतका का धड़ जहां घर के अंदर पड़ा था, वहीं सिर घर से कुछ दूरी पर थी। जिसे देखकर स्थानीय ग्रामीण गुस्से से उबल पड़े।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सहित जमुआ, हीरोडीह समेत तीन थानो की पुलिस बल के साथ अंबाटांड गांव पहुंची। इस दौरान मृतका के परिजन स्थानीय पुलिस पर गुस्सा भी जाहिर करते दिखे।


मृतका शांति देवी के पति गंगाधर सिंह ने गांव के ही एक ही परिवार के शंकर ओझा, राहुल ओझा और गौरी देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन विवाद में उसकी पत्नी की हत्या की गई है। बताया कि गुरुवार की रात को वें एक घर से खाना लेकर अपने दूसरे घर जा रहे थे। जैसे ही वे घर के करीब पहुंचे तो देखा कि गांव के ही शंकर ओझा, गौरी देवी और बेटा राहुल ओझा उनके घर से निकल कर भाग रहे है। गंगाधर ने तीनो का पीछा किया, लेकिन तीनो फरार होने में सफल रहे। जब वे वापस घर लौट तो उन्हें घर में पत्नी शांति देवी का शव दिखा। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य सहित आस पास के लोग भी उस घर में पहुंचे।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता सुबोध राय समेत कई लोग घटनास्थल पहुंचे. और हत्या के कुर घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की ।

