Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा के लिए पोस्टल बैलेट से गिरिडीह के सरकारी कर्मियों ने किया मतदान

समाहरणालय, न्यू पुलिस लाईन व पुराने पुलिस लाईन में बनाया गया था मतदान केन्द्र

327

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के सांतवे और अंतिम चरण के तहत झारखंड के गोड्डा, राजमहल और दुमका में 1 जून को मतदान होना है। इन तीनों संसदीय क्षेत्र के मतदान की प्रकिया मंगलवार को गिरिडीह प्रशासन ने पोस्टल बैलेट पेपर से शुरु कराया। इस दौरान मतदान की प्रकिया में तीनों संसदीय क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवानों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मियों ने हिस्सा लिया और पोस्टेल बैलेट के जरिए अपना मतदान डाला। दोपहर के बाद पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों और प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ कर्मियों ने मतदान किया। गिरिडीह प्रशासन की ओर से मतदान के लिए समाहरणालय परिसर, न्यू पुलिस लाईन के बैठक कक्ष और पुराने पुलिस लाईन के आईआरबी कैंप में मतदान केन्द्र बनाएं गए थे। जहां तीनों संसदीय क्षेत्र के आईआरबी के जवानों के साथ पुलिस जवान मतदान करते नजर आएं।

Comments are closed.