Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी बीडीओ पर दलित महिला ने लगाया दुर्व्यव्यवहार करने का आरोप

अबुआ आवास के लिए परेशान दलित महिला जाति सुधार करवाने के लिए लगा रही थी ब्लॉक का चक्कर , चाय पानी के लिए 100 रुपए देने का प्रयास करने पर बीडीओ हुए नाराज

118

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के बीडीओ मनीष कुमार पर कई बार जनप्रतिनिधियों ने मनमानी करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा इनके स्थानांतरण की मांग भी की गई है। शुक्रवार को एक बार फिर बीडीओ मनीष कुमार पर तिसरी की ही एक दलित गरीब महिला ने उनके साथ बदसलूकी, धक्का मुक्की, कमरे में बंद करने एवं जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाई है।

 

क्या है मामला

 

इस संबंध जानकारी देते हुए तिसरी निवासी राजेंद्र डोम की 50 वर्षीय पत्नी रेखा देवी ने बताया कि वे अबुआ आवास के लिए काफी परेशान है। वे एससी में आती है किंतु उन्हें ओबीसी में कर दिया गया है, जिस कारण उन्हें अबुआ आवास मिलने में देरी हो रही है। इसी बात को लेकर वे अपना जाती में सुधार करवाने शुक्रवार की दोपहर तिसरी प्रखंड मुख्यालय पहुंची। इस दौरान किसी ने उन्हे बाहर बताया कि किसी को चाय पानी का खर्चा दे दीजिएगा, आपका काम जल्दी हो जायेगा। जब वे बीडीओ से मिली तो उन्होंने बीडीओ को भी अपना जाती में सुधार करवाने को लेकर चाय पानी का खर्च के रूप में 100 रुपए देने का प्रयास की।

 

100 रुपए देख भड़के बीडीओ, महिला से की बदसलूकी

 

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बीडीओ को 100 रुपए देना चाहा तो बीडीओ पूरी तरह अक्रोशित हो गए और उन्हें जातिसूचक गाली गलौज करते हुए अपने कक्ष से बाहर निकाल कर दूसरे कमरे में बंद कर दिया। उन्हें नहीं पता था कि यह बीडीओ है, लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने बीडीओ के पांव पकड़ कर माफी भी मांगी, लेकिन बीडीओ ने उन्हे अपने लात से मार कर दर किनार कर दिया। उन्हें बीडीओ कक्ष से दूसरे कमरे में करीब एक घंटे तक बंद कर रखा गया और धमकी दी गई कि तुम्हे जेल में डलवाएंगे। उन्होंने तिसरी थाना में बीडीओ मनीष कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत कर न्याय की मांग की है।

 

तिसरी थाना में घंटों चली पंचायत

 

बताते चलें कि उक्त दलित महिला रेखा देवी को कमरे में बंद रखने के बाद तिसरी थाना पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद तिसरी थाना में पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल समेत कई जनप्रतिनिधि थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी महिला से ली। साथ ही मामले को रफा दफा करने का घंटो प्रयास भी किया गया। किंतु बीडीओ मनीष कुमार नही माने और उन्होंने दलित महिला के खिलाफ आवेदन देकर चले गए। इस दौरान महिला ने भी बीडीओ के खिलाफ तिसरी थाना में लिखित शिकायत की।

 

कमिटी गठन कर पूरे मामले का किया जाए जांच: राजकुमार यादव

 

मौके पर मौजूद धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बताया कि उक्त दलित महिला के जाती लिखने में गलती हुई थी, जिसके सुधार के लिए वह एक महीना पहले आवेदन दी थी और प्रखंड मुख्यालय की चक्कर भी लगा रही थी। इसी बात को लेकर जब वह बीडीओ के चैंबर में अपने आवेदन के साथ गई और उन्हें लगा कि अब उनका काम नहीं होगा। वह महिला ग्रामीण क्षेत्र की है। ऐसी महिलाओं को बीडीओ ने समझने की जगह उनके साथ बदसलूकी किया और महिला को पुलिस के सुपुर्द करने का काम किया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और तिसरी की जनता इसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने सरकार व उपायुक्त से मांग किया कि कमेटी बनाकर बीडीओ के आचरण की जांच कर कार्रवाई की जाये।

 

क्या कहते हैं बीडीओ

 

इस संबंध में जब बीडीओ से जानकारी लेने के लिए कॉल के माध्यम से प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल का कोई जवाब नहीं दिया।

Comments are closed.