तय दर से अधिक रूपये नही देने पर हरसिंहरायडीह स्थित टोल टैक्स के कर्मी वाहन चालकों के साथ करते है मारपीट
शनिवार की रात मैजिक चालक से की मारपीट, चालक ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। गिरिडीह में नगर निगम के टोल टैक्स वसूली हमेशा से विवादित रहा है और अक्सर टोल टैक्स के कर्मियो द्वारा वाहन चालकों से तय रैट से अधिक रूपये की मांग करते है और रूपये नही देने पर उनके साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया जाता है। शनिवार की रात को भी इसी बात को लेकर एक वाहन चालक और उसके सह चालक के साथ टोल टैक्स के कर्मियो ने जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना मुफ्फसिल थाना इलाका और गिरिडीह धनबाद रोड स्थित हरसिंहरायडीह से जुड़ा हुआ है। जहां शनिवार की रात टोल टैक्स के कर्मी माही यादव, उमेश यादव, गुड्डू यादव, अशोक यादव और प्रदीप यादव ने टाटा मैजिक वाहन के चालक अभिनव यादव और उसके सह चालक के साथ जमकर मारपीट की। चालक और सहचालक दोनों अंबाडीह के रहने वाले बताए जा रहे है।
घटना के दूसरे दिन मुफ्फसिल थाना में चालक अभिनव यादव और सह चालक सुजल यादव ने आवेदन देकर टोल टैक्स के कर्मियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने टाटा मैजिक गाड़ी को लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान टोल टैक्स के कर्मियो ने उन्हें तय रेट से अधिक टोल टैक्स 200 सो रूपए का मांग कर दिया। जबकि निगम द्वारा सिर्फ 80 रूपये का रेट तय है। इसके बाद जब टाटा मैजिक के चालक अभिनव और उसके साथ सुजल ने विरोध किया। तो सभी ने दोनों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान जब महतोडीह पुलिस पिकेट को मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने जानकारी दिया तो महतोडीह पुलिस इस दौरान घटनास्थल पहुंच कर मामले को शांत किया। वहीं दूसरे दिन थाना में आवेदन देकर टोल टैक्स कर्मियो के खिलाफ पुलिस जांच कर कारवाई में जुटी हुई है।
Comments are closed.