ढिबरा जब्ती मामले में वन विभाग ने गोदाम संचालक पिता व पुत्र के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
गिरिडीह पूर्वी डीएफओ ने छापेमारी कर भारी मात्रा में जप्त किया था अवैध ढिबरा व माइका
गिरिडीह। बीते दिनों तिसरी प्रखंड के बरवाडीह में संचालित अवैध ढिबरा गोदाम में गिरिडीह पूर्वी डीएफओ मनीष तिवारी द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध ढिबरा और माइका जब्त किया गया था। अब इस मामले में वन विभाग ने बरवाडीह निवासी अशोक यादव एवं उसके पिता चमारी यादव के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
आपको बता दें गिरिडीह पूर्वी डीएफओ मनीष तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगलों से अवैध ढिबरा का उत्खनन कर बरवाडीह निवासी अशोक यादव एवं उसके पिता चमारी यादव बरवाडीह में ही एक गोदाम में एक अवैध रूप से भंडारण कर रहे है, जिसे बाद में ट्रक एवं पिकअप के माध्यम से गिरिडीह व कोडरमा भेजा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने छापेमारी कर गोदाम में रखे लाखों की कीमत के ढिबरा एवं माइका को जब्त किया।
सूत्रों की माने तो दोनों पिता पुत्र द्वारा ओर भी गोदाम बना कर रखे गए हैं, जहां अब भी ढिबरा का भंडारण किया जा रहा है। अगर वन विभाग की टीम इसकी भी जांच करे तो ओर भी ढिबरा जब्त होने की संभावना है।
Comments are closed.