Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ढिबरा के अवैध कारोबार पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो वाहन जब्त, कारोबारी फरार

10

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड में अवैध ढिबरा उत्खनन और उसके परिवहन का गोरखधंधा लगातार फल-फूल रहा था, लेकिन मंगलवार देर रात वन विभाग की एक सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई से इस कारोबार को करारा झटका लगा है।

गुप्त सूचना के आधार पर गावां रेंजर अनिल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने डोरंडा-पटना मुख्य मार्ग स्थित घांघरीकुरा के समीप दो 407 ट्रकों को रोककर जांच की। जांच में सामने आया कि दोनों वाहनों में अवैध रूप से ढिबरा लादा गया था। वाहन चालकों के भागने में सफल होने के बावजूद वन विभाग ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार, एक ट्रक को सीधे वन प्रक्षेत्र परिसर ले जाया गया, जबकि दूसरे वाहन का टायर फट जाने के कारण उसमें लदे ढिबरा को ट्रैक्टर में लोड कर परिसर तक पहुंचाया गया। उस ट्रक को टोचन कर परिसर तक लाया गया।

सूत्रों की मानें तो यह ढिबरा गावां क्षेत्र के तराई से राजेश नामक व्यक्ति द्वारा गिरिडीह के एक विजय नामक कारोबारी को भेजा जा रहा था। ट्रक रानीखावा के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। हालांकि, रेंजर अनिल कुमार ने केवल जब्त किए गए वाहनों और गिरिडीह भेजे जा रहे ढिबरा की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और कारोबारियों के नामों की पुष्टि बाद में की जाएगी।

वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध खनन और ढिबरा के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

Comments are closed.