Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डुमरी के तेलखारा में मामा घर आए जुड़वा भाईयों की तालाब में डुबने से हुई मौत, मचा कोहराम

मामा घर शादी में आए थे बगोदर के रहने वाले दोनों भाई

312

गिरिडीह। जिले के डुमरी थाना इलाके के तेलखारा गांव मंे शुक्रवार को तालाब में डूबने से जुड़वा भाईयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय आशीष और छोटू के रुप में की गई है। घटना के बाद तेलखारा गांव में कोहराम मच गया। जिसने भी जुड़वा भाईयों के मौत की खबर सुनी, वो तालाब की ओर दौड़ पड़ा। इधर तालाब से दोनों भाईयों के शव को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया। तालाब से बाहर निकालने के बाद परिजन दोनों भाईयों को लेकर डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के क्रम में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार दोनों भाई बगोदर बाजार के रहने वाले थे और गुरुवार की शाम को ही दोनों डुमरी के तेलखारा गांव अपने मामा डालेश्वर साहू के घर शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। शुक्रवार दोपहर दोनों भाई नहाने के लिए तेलखारा गांव स्थित तालाब पहुंचे, जहां नहाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों भाईयों ने सहयोग के लिए आवाज भी लगाया, लेकिन उस वक्त तालाब के समीप कोई नहीं था।

इधर जब काफी देर तक दोनों भाई घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश करना शुरु किया। इसी क्रम में परिजन तालाब पहुंचे तो देखा कि दोनों भाई का शरीर पानी में तैर रहा है। इस दौरान दोनों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने दोनों भाईयों को बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

Comments are closed.